बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

पंजाब में सीएम मान सरकार कल करने जा रही है बिग ब्लास्ट, खुलने जा रहे कल सब चिट्ठे |

सीएम मान

सीएम मान कल करने जा रहे बड़ी बहस दरअसल पंजाब के राजनीतिक मामलों से जुड़ी एक बड़ी वार्ता सामने आ रही है। जिसका कारण है कि 1 नवंबर को पंजाब दिवस के अवसर पर, लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली महाबहस से पहले, आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट जारी किया है।

 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया हैं कि 1 November को बड़ा खुलासा होगा , जिसमें पता चलेगा कि पंजाब में नशा किसने फैलाया? गैंगस्टरों को पनाह किसने दी ? – किसने युवाओं को बेरोज़गार रखा ?-पंजाब की जनता के साथ किसने किया धोखा? पंजाब की महा-बहस में होगा सब दूध का दूध और पानी का पानी। साथ ही लिखा गया कल खुलेंगे ये सभी चिट्ठे!

आपको बताते चलें की इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के आधिकारिक पेज पर ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ शीर्षक के एक महाबहस का टीजर जारी किया गया था, जिसमें सीएम मान विरोधी दलों को एक बार फिर बहस के लिए न्यौता देते हुए दिखे थे । और इस दौरान सीएम कह रहे थे कि यह बहस अकेले एस.वाई.एल. पर नहीं बल्कि पंजाब के सभी मुद्दों पर होने जा रही हैं| जिसके चलते 1 नवंबर 1966 को पंजाब का गठन हुआ, तब से लेकर हाल के समय तक खेती कैसे कैसे खत्म हुई, फायदे का सौदा कैसे घाटे का बन गया, पंजाब का पानी किस किसने लूटा, पंजाब राज्य में नशे का जाल कैसे बढ़ता चला गया, इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि क्यों पंजाब के ज्यादातर युवा लगातार विदेश भागने लगे, इन सभी जैसे मुद्दों पर बहस होगी। बता दें कि बहस का समय लगभग 12 बजे का रखा गया है, इस दौरान हर पार्टी को 30 मिनट का समय मिलेगा।

यह भी पढ़े:-https://astitvanews.com/2023/10/31/me-and-cm-bhagwant-mann-in-one-room-what-did-sunil-jakhar-say-on-the-debate-to-be-held-on-november-1/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities