हरियाणा के गुरुग्राम के एक खिलाड़ी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम के रणवीर सैनी के बारे में बात की हैं। दरअसल रणवीर सैनी गुरुग्राम के नेशनल चैंपियनशिप गोल्फ के स्वर्ण विजेता रह चुके हैं। और तो और सैनी नौ बार नेशनल चैंपियन और चार बार एशिया पैसिफिक चैंपियन भी रहे हैं। दूसरी ओर गोल्फ में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के रणवीर सैनी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेख के बाद, उनके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि मन की बात कार्यक्रम का 106 वां एपिसोड बीते रविवार को रेडियो पर प्रसारित किया गया था।
दरअसल मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रणवीर सैनी के बारे में उल्लेख करने के बाद खिलाड़ी के पिता डॉ. कार्तिकेय सैनी, माता बख्तावर सैनी, भाई रणविजय सैनी, और बहन परिनाज सैनी मानो में खुशी की लहर सी छा गई । इस दौरान उनके पिता डॉ. कार्तिकेय सैनी ने बताया कि उनके पास स्पेशन ओलंपिक कार्यालय से बीते शनिवार को ही फोन आया था, जिसमें रणवीर सैनी के बारे में, गोल्फ में रणवीर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई भी दी.
इन प्रतियोगिताओं में भी रणवीर सैनी लहरा चुके हैं जीत का परचम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले के निवासी रणवीर सैनी की तारीफ की, जिन्होंने गोल्फ में स्वर्ण पदक जीता है। यह बताया जा रहा है कि रणवीर सैनी ने अपने जीत के बहुत सारे मौके प्राप्त किए हैं। वे गुरुग्राम के निवासी हैं और उन्होंने नौ बार नेशनल चैंपियन और चार बार एशिया पैसिफिक चैंपियन के रूप में अपना नाम रौशन किया है। रणवीर सैनी ने तीन विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त किए हैं।
रणवीर सैनी के पिता ने क्या कहा ?
पिता ने बताया कि रणवीर सैनी ने 2015 में लॉस एंजिल्स में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम में पहला स्वर्ण पदक जीता था। 2019 में, रणवीर ने मकाऊ गोल्फ मास्टर्स टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक और स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम में रजत पदक जीता था। और अब 2023 में जर्मनी के बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम में भी वह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। रणवीर सैनी का नाम पांच अलग-अलग रिकॉर्डों के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पांच बार दर्ज किया गया है।