बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

‘मैं पंजाब बोलदा हां’ बहस में सीएम मान ने किए कई दावे, बोले- ‘तीन मौके ऐसे थे जब…’

सीएम मान

‘मैं पंजाब बोलदा हां’ डिबेट जिस विपक्षी पार्टी के नेताओं के लिए आयोजित की गई थी, उनमें से कोई भी नेता उसमें शामिल नहीं हुए। कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) अकेले बैठे दिखाई दिए। इस समय, सीएम मान ने आम आदमी की ओर से उठाए गए डिबेट के सभी मुद्दों पर बात की। विपक्ष की ओर से जिस एसवाईएल मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को लगातार घेरा गया, उससे सीएम मान ने डिबेट की शुरूआत.

साथ ही, सीएम मान ने पंजाब के मुद्दों को उठाने के बाद सरकार के भविष्य के योजनाओं को भी प्रस्तुत किया और विपक्षी दलों पर भी आक्षेप लगाया। उन्होंने एसवाईएल (SYL) मुद्दे को उठाते हुए अकाली दल को घेर लिया। साथ ही इस दौरान सीएम मान ने बताया कि SYL को लेकर अन्य प्रदेशों में इंटर स्टेट रिवर वाटर एक्ट 1956 है, दूसरी और पंजाब राज्य में पुनर्गठन एक्ट 1966 भी लाया गया. हालांकि इस दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एसवाईएल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक मिला था.जिसके बाद बादल ने एसवाईएल का उत्पादन करने से नहीं रोका.

आप सरकार ने दी 37946 सरकारी नौकरियां
उसी समय, मान ने कहा कि आपने सरकार SYL मामले में सुप्रीम कोर्ट के पास 3 बार जाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी हलफनामा दायर नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर 2002 से पहले के सभी समझौते रद्द कर दिए गए होते, तो आजकल का सियापा नहीं होता. तीन मौके ऐसे थे जब SYL मुद्दा सुलझ सकता था, क्योंकि इन मौकों पर केंद्र, पंजाब, और हरियाणा में एक ही पार्टी की सरकार थी.इसके अलावा, सीएम मान ने परिवहन के संबंध में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने वाली बसों का किराया पहले 3500 रुपये तक था, जबकि अब सरकार में केवल 1100 रुपये में एयरपोर्ट तक बस सेवा उपलब्ध है।

सीएम मान ने राजस्व के आंकड़े पेश करते समय बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में अब तक 37946 सरकारी नौकरियां दी गई हैं. इसके अलावा, उनके कार्यकाल में पिछले 18 महीनों के दौरान 56700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश हुए हैं.

बता चलें कि सीएम मान ने ये भी कहा कि उन्होंने अब तक कुल 14 टोल प्लाजा भी बंद करवा दिए हैं. 2006-07 में सबसे अधिक टोल प्लाजा खोलने का काम किया था.

सीएम मान ने बताया ‘डिबेट के लिए न्यौता देना जिगर का काम’
उसके अलावा, डिबेट के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंच नहीं पाने पर सीएम मान ने कहा कि इन खाली कुर्सियों का क्या करना चाहिए. इस प्रकार की डिबेट के लिए न्योता देना एक बड़ी चुनौती होती है।

यह भी पढ़े:-सुकमा में खरगे बोले- हमारे नेताओं ने देश के लिए जान दी, भाजपा वाले बताएं उन्होंने क्या किया

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities