बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहल एग्जिट पोल पर लगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें क्या क्या बताया

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में, भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवंबर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण को प्रतिबंधित कर दिया है जोकि विधानसभा आम निर्वाचन से संबंधित है। इसी संबंध में आयोग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रोक लगाई गई है।

कब से कब तक एग्जिट पोल पर रहने वाला हैं प्रतिबंध
आपको बता दें भारतीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 7 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजन और प्रसारण के लिए सवेरे 7.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक की अवधि को एक्जिट पोल के रूप में प्रतिबंधित किया है. इस अवधि के दौरान, विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन करने और इसके परिणाम को प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित या प्रसारित करने या किसी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर रोक लगाई गई है।

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
बताते चलें की आयोग ने इस बारे में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अंतर्गत पांच राज्यों में साधारण निर्वाचन और उप-निर्वाचन के संदर्भ में मतदान क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय के 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी प्रकार की जनमत सर्वेक्षण या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों के साथ चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार के प्रस्तुति पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

राज्य के 90 सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में मतदान दो चरणों में होने जा रहा हैं , पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभाओं के लिए और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभाओं के लिए. इन दो चरणों के मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर और दुर्ग संभाग के नक्सली क्षेत्र और संवेदनशील सीटों में मतदान होगा.दूसरे चरण में, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, और दुर्ग संभाग के 70 विधानसभाओं में मतदान 17 नवंबर को होगा, जिनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़े:- https://astitvanews.com/2023/11/01/three-more-new-money-bills-are-going-to-be-presented-in-the-punjab-assembly-governor-gave-approval-before-the-hearing-in-the-supreme-court-know-what-are-these-bills/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities