बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

नवीन जयहिंद पूछने जा रहे अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान से सवाल, 5 नवंबर से SYL पर धर्म युद्ध का किया ऐलान

जयहिंद

आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष और वर्तमान में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जय हिंद ने एस वाई एल के मुद्दे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने दोनों नेताओं पर निशान साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दोहरा चरित्र अपना रही है। पंजाब में कह रही है कि हरियाणा के लिए एक बूंद भी पानी नहीं, जबकि हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने की बात करती है।

साथ ही जयहिंद ने इस दौरान इसी मुद्दे पर सारी राजनीतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए ये तक कह डाला कि अब तक एसवाईएल मुद्दे पर सभी पार्टियों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी है…आगे क्या कुछ कहा वो आपको बताते हैं

क्या क्या कहा जयहिंद ने
दरअसल जयहिंद ने इन मुद्दों पर सभी राजनीतिक पार्टियों से सख्त शब्दों में कहा कि एसवाईएल (ईस्टर्न हरियाणा यूनिवर्सिटी) के मुद्दे पर सभी पार्टियों ने अपना अपना फायदा उठाने की कोशिश की है, जबकि यह मामला पिछले 20 साल से सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। इसके बावजूद, हरियाणा के हक में फैसला होने के बाद भी एसवाईएल का निर्माण नहीं हो रहा है, जिसे वे सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना मानते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के सभी मंत्री और सभी सांसदों से मिलने का समय निर्धारित किया जाएगा और उनसे यह सवाल पूछा जाएगा कि एसवाईएल का निर्माण अब तक क्यों नहीं हुआ है।

क्या अपील की हैं जयहिंद ने
नवीन जयहिंद ने कहा है कि 5 नवंबर को रोहतक में आयोजित होने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूछा जाएगा, और उन्होंने एक नंबर जारी करके इस मुद्दे पर जनता से उनकी पक्ष से धर्म युद्ध में शामिल होने की अपील की है।

यह भी पढ़े:-‘मैं पंजाब बोलदा हां’ बहस में सीएम मान ने किए कई दावे, बोले- ‘तीन मौके ऐसे थे जब…’

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities