बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

अब अकेले सफर तय कर सकेंगी महिलाएं, जानें कौन सी टीम करेगी मदद…

सफर

अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को सख्त बनाने के लिए, आरपीएफ ने पूरी तैयारी कर ली है। इन महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आरपीएफ की मेरी सहेली टीम तैयार है, जो इन महिलाओं के सुरक्षित सफर के साथ ही उनकी अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी। त्योहारों के दिनों में दूर-दराज क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं और बुजुर्ग महिलाएं आदि कई बार ट्रेनों में अकेले सफर करती हैं।

मेरी सहेली टीम ट्रेनों में यात्रा करने वाली दूरदर्शी महिलाओं से जानकारी इकट्ठा करती है, जिसमें पीएनआर नंबर, बोगी संख्या, ट्रेन नंबर, और अन्य विवरण शामिल होते हैं। फिर, जब हम महिलाओं से संपर्क करते हैं, तो हम उनकी सामने आने वाली समस्याओं का भी अधिकारी रूप से नोट करते हैं। हम युवतियों को आपातकाल मदद पहुंचाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाते हैं, चाहे वो किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना हो या ट्रेन के अंदर दुश्मनों को सबक सिखाना हो। हमारी टीम हर प्रकार के मामलों में सशक्त और सफल तरीके से काम करती है। अंबाला रेल मंडल में, मेरी सहेली टीम के तहत तीन टीमें हैं, जो मिलकर काम करती हैं।

क्या निर्देश दिए गए
मेरे सहेली टीम को ऐसे महिलाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, जो एक आरपीएफ द्वारा बनाई गई है। हम रेलवे की मदद भी प्राप्त करेंगे, ताकि हम महिलाओं की यात्रा के प्रारंभ और समापन स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस प्रक्रिया के दौरान, हम महिलाओं से उनके मोबाइल नंबर और घर का पता पूछेंगे। साथ ही, जब ट्रेन के बीच के स्टेशनों पर ठहराव होता है, वहां हमारी टीम महिला यात्री के संपर्क में रहेगी। जब महिला अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचकर घर पहुंच जाती है, तो हम उनसे मोबाइल के माध्यम से पूछताछ भी करेंगे।बताते चलें कि रेलवे ने सितंबर 2020 में मेरी सहेली टीम की गठन की थी।

यह भी पढ़े:-लुधियाना में शुरू हुआ डिबेट कार्यक्रम: सीएम मान ने पहला मुद्दा एसवाईएल का उठाया, जानें आगे की अपडेट

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities