पंजाब दिवस के मौके पर, 1 नवम्बर यानी आज लुधियाना में आयोजित होने वाली ‘महा बहस’ के संदर्भ में, सियासी गलियारों में तेजी से उठापठ हो रही है, आपको बता दें कि इस महा बहस में एस.वाई.एल. सहित पंजाब के दूसरे कई मुद्दों पर भी चर्चा होने जा रही हैं । इसी दौरान इस पूरी बहस में आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब के सीएम भगवंत मान मुख्य वक्ता होंगे | साथ ही इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम मन अपने तेज-तर्रार भाषण में विपक्षी दलों के कई नेताओं के काले चिट्ठे भी खोल सकते हैं।
आपको बता दें की बीते कई दिनों से इस बहस को लेकर पंजाब की सियासत का माहौल काफी माहौल उबाल मार रहा हैं । लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत भी कम नहीं हैं सीएम मान विपक्ष को बार-बार लगातार चुनौती दे रहे हैं कि सभी विपक्षी दल इस महा बहस में आगे आकर हिस्सा ले। सूत्रों की माने तो सीएम भगवंत मान के द्वारा बीते कई सालों से पंजाब में फैले नशों, गैंगस्टरों को पनाह देने, प्रदेश में फैली बेरोजगारी, पंजाब के पानी के मुद्दे , चंडीगढ़ और भी व कई दूसरे मसलों पर विपक्ष के नेताओं को धर कर खरी खोटी सुनाई जा सकती हैं।दूसरी और पंजाब में बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज होने वाली महा बहस में हिस्सा लेने को लेकर पहले ही अपना जुबानी हमला आप पर बोल चुके हैं। बरहाल अब यह काफी दिलचस्प होने वाला हैं है कि अकाली दल और कांग्रेस की ओर से इस बहस में हिस्सा लेने के लिए कौन-कौन आगे आता है और किस किसके चिट्टे खोलता हैं साथ ही कौन इस महाबहस में हिस्सा ही नहीं लेगा|
सीएम मान ने कर ली हैं पूरी तैयारी
बताते चलें की मुख्यमंत्री भगवंत मान के कैंप की ओर से इस ‘महा बहस’ को लेकर अपनी तैयारियां जारी हैं, और उन्होंने इसमें विपक्ष को जवाब देने की योजना भी अच्छी खासी बनाई है। वह विपक्ष के नेताओं को अपने सरकारों के कार्यकाल में हुए घपलों के साथ भी निशाने पर ले सकते हैं। पहले, इस बहस को चंडीगढ़ में कराने की योजना थी, परंतु फिर बाद में इसे लुधियाना में करने का फैसला लिया गया था।