गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सीएम मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने इस बारे में बताया है कि हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर, करनाल में दो नवंबर को आयोजित हो रहे महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने जा रहे हैं |
आपको बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने व्यवस्था के दृष्टिगत दो नवंबर को सेक्टर चार में होने वाले लाभार्थियों के सम्मेलन स्थल का दौरा किया। उनके साथ विधायक हरविंद्र कल्याण और अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। करनाल के सेक्टर-चार स्थित दशहरा मैदान में भाजपा की ओर से वीरवार को लाभार्थी महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसे अंत्योदय महासम्मेलन का नाम दिया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
“बताते चलें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह यंहा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सीएम मनोहर लाल पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा इस बारे में बताते हैं कि हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर करनाल में दो नवंबर को आयोजित हो रहे महासम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।”
इस अंत्योदय सम्मेलन में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयुष्मान भारत, चिरायु हरियाणा, वृद्धावस्था पेंशन, और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। यह महासम्मेलन हरियाणा में आए उस परिवर्तन का प्रतीक है, जिसका मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2014 में जनसेवा का दायित्व ग्रहण करने का निर्णय लिया था।
व्यवस्था परिवर्तन के लिए दिए जनादेश
“उस समय, हरियाणा प्रदेश की जनता ने भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जाति, वर्ण, और अन्य भेदभावों से परेशान होकर संविदान में परिवर्तन की मांग की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस लोकप्रिय मांग का सम्मान करते हुए अंत्योदय की भावना से काम करना शुरू किया, और आज से नौ साल बाद, वह अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो गए हैं।”
इस समय, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के साथ घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला महामंत्री राजवीर शर्मा, सुनील गोयल, पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला संयोजक पवन वालिया, पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।