बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

सीएम मनोहर ने 30 लाख पेंशनधारियों को दिया तोहफा , 1 जनवरी से बढ़कर मिलने जा रही इतनी धनराशि

सीएम मनोहर

हरियाणा सरकार ने पेंशनधारियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है, जिसके अनुसार सीएम मनोहर लाल ने करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में 2750 रुपये की बजाय 3000 रुपये की पेंशन देने का ऐलान किया है। इस धनराशि का प्रारंभ 1 जनवरी 2024 से होगा, और इस पेंशन बढ़ोतरी से 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने यह कहा कि उन्होंने अपने वादों को 95 फीसदी तक पूरा किया है।

हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, करनाल में एक अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल थे। साथ ही, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा महिलाओं को पेंशन, और दिव्यांग लोगों को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पेंशन में आगामी साल के लिए वृद्धि करने की बात की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 30 लाख लोगों को हम मासिक पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रहे हैं, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा महिलाओं को पेंशन, और दिव्यांग लोगों को पेंशन शामिल है। हमने अपनी योजना के लगभग 95 प्रतिशत वादों को पूरा किया है, लेकिन जो 5 प्रतिशत बचे हैं, उनके साथ हमने एक बड़ा ऐलान किया है कि हम इस पेंशन को तीन हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे।

एक जनवरी 2024 से मिलने जा रही 3000 रुपये पेंशन
उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी 2024 से 30 लाख लोगों को इस पेंशन योजना के अंतर्गत 3000 रुपये मिलेंगे। वे चुनावी माहौल तैयार करने के लिए भाजपा के पक्ष में प्रयास किए। दोनों ने सरकार की प्राप्तियों को बताया और साथ ही साथ विपक्ष पर भी कई हमले किए।

अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए उठाएं योजना का लाभ
“उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हम बहुत दिनों से प्रार्थना कर रहे थे कि रामलला को उनका भव्य मंदिर मिल जाए। कांग्रेस ने इस कार्य को बहुत देर तक लटकाकर रखा था, जबकि मोदी जी ने इस लक्ष्य को पूरा किया। आप सभी इस योजना के लाभ से अयोध्या में दर्शन करने जरूर जाएं।”

यह भी पढ़े:-पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सीएम मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities