सीएम मान आज सुनाम पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम में आयोजित यूथ फेस्टीवल में भाग लिया। आपको बता दें कि यह फेस्टिवल पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित किया गया हैं | साथ ही इसी दौरान पंजाब के सीएम मान ने संबोधित करते हुए बताया कि इन मेले एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म हैं | और तो और इन मेलों से ही बड़े-बड़े लिखारी व साहित्यकार भी निकले हैं। साथ ही सीएम मान आगे बताते हैं कि जिस स्टेज पर आज वो चढ़े हैं, इसी स्टेज पर सीएम मान सबसे पहले चढ़े थे, वो समय था जब सीएम मान इस कॉलेज में पढ़ते थे। हालांकि इसी समय सीएम मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल हरविंदर जी ने जो मांगे रखी थी, मंजूर कर ली गई और उनकी ओर से कॉलेज को ग्रांट भी दी गई। इस मौके पर अमन अरोड़ा, सुखबीर सिंह, मनजीत सिंह सिद्धू, पम्मी बाई, हरविंदर सिंह विर्क, कर्मजीत अनमोल, गुरिंदर सिंह धालीवा, कमलजीत सिंह ढींडसा आदि मौजूद रहे।
सीएम मान ने कहा कि हमें कभी भी अहंकार करने की आवश्यकता नहीं है। वह यह बताया कि हर दिन हम देखते हैं कि अहंकार किसी न किसी रूप में टूट जाता है. वह सुझाव दिया कि हमें हमेशा जीत की ओर सोचना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। सी.एम. मान ने कहा कि दुख के समय हमें हमेशा प्रार्थना करनी चाहिए और सुख के समय हमें हमेशा आभारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कामयाबी पाने के लिए कठिन मेहनत की आवश्यकता है और यह बताया कि हमें कभी भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
आगे और क्या क्या बताया सीएम मान ने
उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के प्रतिभा के हिसाब से एमिनेंस बन रहे हैं। वे बच्चों को उनके प्रतिभा के अनुसार एक विशेष दिशा में ले जा रहे हैं। वे गांवों में लाइब्रेरियां खोल रहे हैं और यू.पी.एस.सी. के 8 सेंटर खोलेंगे जो पूरी तरह से मुफ्त होंगे। इसका सभी वित्तीय लेन-देन सरकार द्वारा किया जा रहा है।सीएम मान ने आगे बताया कि वह चाहते हैं कि पंजाब में नौजवान डी.सी. बनें, एस.एस.पी. बनें, आई.एफ.एस. बनें। उन्होंने कहा कि इंसान कहीं भी जाए उन्हें अपनी जड़ें याद रखनी चाहिए।