करनाल में हाल ही में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान, एक स्कूली छात्र ने सीएम मनोहर लाल से वादा लिया कि रतनगढ़ गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाए । और सीएम मनोहर ने उस वादे को पूरा किया है। सोमवार को बस ने 65 छात्रों को साथ लेकर करनाल के लिए सफर किया। इस दौरान, सभी ग्रामवासियों के चेहरे पर खुशी का आदान-प्रदान था। गांववासियों ने सीएम मनोहर लाल के प्रति तह दिल से खुशी और आभार दोनों ही व्यक्त किए |
” एक दिन पहले करनाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांव रतनगढ़ के निवासियों के साथ वादा किया कि गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वादे के अनुरूप, सोमवार की सुबह रतनगढ़ में रोडवेज बस पहुंची और स्कूली बच्चों को साथ लेकर प्रेमनगर पहुंची।”
एक छात्र ने स्कूल जाने के लिए बस चलाए जाने की उठाई थी मांग
आपको बता दें की इस अवसर पर, गांववासियों ने भारत माता की जय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नारों के बीच बस को रवाना किया। रतनगढ़ गांव में जनसंवाद के दौरान एक छात्र ने प्रेमनगर तक स्कूल जाने के लिए रोडवेज बसों की मांग की थी।
जयकारे के साथ बस करनाल के लिए हुई रवाना
इसके बाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को ही बसें चलाने की घोषणा की थी। गांव की सरपंच मनजीत ने बताया कि सुबह सात बजे हरियाणा रोडवेज बस गांव पहुंच गई थी।
उसके बाद, प्रेमनगर के सभी बच्चे एक-एक करके एक बस में बैठे जिसके बाद उन्होंने जयकारे लगाए और इसके बाद बस को करनाल के लिए रवाना किया।
गांववासियों ने सीएम मनोहर का तहे दिल से किया आभार व्यक्त
सरपंच मनजीत ने गांव के नारियल फोड़ने वाली बस को रवाना किया। इस दौरान सभी ग्रामवासियों के चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दी। गांववासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल से आभार व्यक्त किया और खुले मन से प्रशंसा व्यक्त की। पहले दिन गांव के लगभग 65 छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर अपने स्कूल पहुंचे।