बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

सीएम मनोहर ने की छछरौली स्पोर्ट्स क्लब की रिपेयर के लिये 19 लाख रुपये की घोषणा , एक बुजुर्ग महिला को मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये देने की घोषणा।

सीएम मनोहर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जिला यमुनानगर के छछरौली में आयोजित जनसंवाद में कहा कि हरियाणा सरकार ने 80 साल आयु के बुजुर्गों की देखभाल और सेवा का बीड़ा उठाया है। सेवा आश्रम योजना के तहत जिन बुजुर्गों की 80 साल से अधिक आयु है और वे अकेले रहते हैं, उनके लिये रहने की व्यवस्था की जाएगी। आरंभ में 10-10 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने छछरौली स्पोटर्स क्लब की रिपेयर के लिये 19 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ क्लब के संचालको को यहां पर सफाई कर्मचारी नियुक्त करने बारे भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला शांति देवी से संवाद करते हुए उनके द्वारा रखी गई मांग पर 80 हजार रुपये मकान की मरम्मत के लिये देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ एक महिला जिसकी बच्ची की आंख खराब है, उसे 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने की भी घोषणा की तथा रेड क्रॉस को इस विषय के तहत स्पेशल केस बनाकर मदद करने के लिये भी कहा। इसके अलावा एक दिव्यांग विद्यार्थी की मांग पर आईपैड उपलब्ध करवाने बारे मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जीएम रोडवेज को स्कूल शिक्षण संस्थानों से सूची लेकर जिस रूट पर लड़कियों की संख्या 50 से ज्यादा है, वहां पर स्पेशल बस चलाने के निर्देश दिये, ताकि लड़कियां सुगमता से शिक्षण संस्थानों में आ-जा सकें।

सीएम मनोहर ने आगे जनसंवाद कार्यक्रम में क्या बताया
इसके अलावा, जहां पर बच्चों की संख्या 25 है, वहां पर मिनी बस चलाने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित बीडीपीओ को सरकारी कॉलेज के पास खाली जमीन का सर्वे करवाकर वहां पर व्यायामशाला व पार्क बनाने बारे निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने छछरौली से चंडीगढ़ बस चलाने की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा करते हुए जीएम रोडवेज को निर्देश दिये कि यह बस चलाई जाए ताकि छछरौली से लोग जगाधरी होते हुए चंडीगढ़आसानी से जा सकें। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जटांवाला से खिल्लीवाला तथा इब्राहिमपुर से डाहरपुर तक सडक़ बनाने की मांग को भी पूरा किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल द्वारा दिए गए मांग पत्र बारे कहा कि सभी मांगों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और इन मांगों को भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इससे पहले जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 3 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड तिपहिया साईकिल वितरित की और यहां पर लगाये गये स्टॉल का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़े:-छत्तीसगढ़ में नक्सली दुम दबाकर भागे, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की थी योजना

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities