बड़ी ख़बरें
सालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाईजानिए प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी किडनी के नाम क्यों रखे राधा और श्याम, विराट कोहली-अनुष्का समेत देश-दुनिया के भक्त इस वजह से महान संत के दर पर लगाते हैं हाजिरी

एल्विश यादव की पुलिस पूछताछ के बाद बिगड़ी तबियत, सांप के जहर की तस्करी के केस में सवाल-जवाब के दौरान छूटे थे पसीने

एल्विश

बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में फंसाने वाले मामले में उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें खास बात यह है कि नोएडा पुलिस ने मंगलवार रात को एल्विश से सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की थी।

बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव को सांपों के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगा है और उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अस्पताल का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

नोएडा पुलिस ने की थी पूछताछ
मुख्य है कि नोएडा पुलिस ने मंगलवार रात को एल्विश यादव के साथ उनके सांप के जहर की आपूर्ति के मामले में जांच की। वकीलों की उपस्थिति के साथ रात के लगभग तीन घंटे तक नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 में जांच हुई। डीसीपी, एसीपी, और जांचकर्ता ने केस से संबंधित प्रश्नों के जवाब मांगे।

एल्विश कुछ सवालों में उलझता नजर आया 
एल्विश कुछ प्रश्नों के सीधे और होनहार जवाब दिए गए और कुछ में उलझता दिखा। इसके बाद, नोएडा पुलिस ने गुरुवार को फिर से जांच-परख के लिए नोटिस भेजा, लेकिन स्वास्थ्य की समस्या के कारण उन्हें जाने की असमर्थता थी। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने एल्विश को बेड रेस्ट करने की सुझाव दी है, साथ ही उन्हें डेंगू और मलेरिया की जांच करवाने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़े:-सीएम मान का एलान अब तक में 37 हजार लोगों को मिल चुकी सरकारी नौकरी, कल 596 नौजवानों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र; जाने दूसरा बड़ा तोहफा क्या हैं

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities