गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में, हरियाणा ने 193 मेडल जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खेलों में हरियाणा के युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों, कोचों, और फेडरेशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हरियाणा का नाम रोशन करते रहेंगे।
क्या कहा सीएम मनोहर ने
सीएम मनोहर लाल ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान गोवा में हरियाणा के लिए ऐतिहासिक 193 मेडल जीतकर अपने खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौंगते खड़ा करता रहेगा। हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने भी इस मौके पर बधाई दी और नई खेल नीति के बदौलत हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रशंसा किया। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया और अन्य राज्यों को भी इसे अपनाने की सुझाव दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दिशा नारा “जय जवान, जय किसान और जय पहलवान” की भी प्रशंसा की गई।
कितने मैडल जीते अभी तक
हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक शानदार प्रदर्शन किया है, जीतकर रिकॉर्ड 193 मेडल्स, जिनमें 62 गोल्ड, 55 सिल्वर, और 75 ब्रॉन्ज मेडल्स शामिल हैं। राष्ट्रीय खेलों के आधिकारिक समापन से पहले, बृहस्पतिवार को हरियाणा वूमेन बीच हैंडबॉल टीम ने राष्ट्रीय खेलों के अंतिम दिन के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता, जबकि इंडोर मैन्स हैंडबॉल टीम और इंडोर वूमेन्स टीम ने प्रदेश को सिल्वर मेडल दिलाया। योगासन के इवेंट में हरियाणा ने दो गोल्ड, दो सिल्वर, और दो ब्रॉन्ज मेडल्स जीते। ग्रुप इवेंट्स में अमित, राहुल, ऋषभ, अर्जुन, रोहित ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि अन्य इवेंट्स में खिलाड़ियों ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल्स जीते।