हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास में अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, ओएसडी भूपेश्वर दयाल, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को अपने आवास संत कबीर कुटीर में कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, और मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल सहित सभी मुख्यमंत्री आवास के अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी कर्मियों को दीपों के इस त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव सभी के जीवन में नए प्रकाश और सुख समृद्धि के साथ आने वाला है। उन्होंने गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन, और भाई दूज के अवसर पर भी शुभकामनाएं दी। इसी तरह, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि त्योहारों का यह सीजन हमें नई ऊर्जा और खुशियां लेकर आता है। इस समय, हमें मन को निराशा और अवसाद से बाहर निकालकर नई आशा और ऊर्जा का सामर्थ्य बनाए रखना चाहिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह कहा है कि यह प्रकाश पर्व हमें खुशी और समृद्धि का संकेत देता है, और बुराई को अच्छाई की ओर ले जाने का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण मुक्त तरीके से त्योहार मनाने का आह्वान किया है।