अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने आज लुधियाना में यूथ अकाली दल की रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम, नगर परिषद, और पंचायत चुनावों के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। सुखबीर बादल ने बताया कि यूथ अकाली दल में अब किसी की भी सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी जब ब्लॉक या जिला प्रधान का चयन होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में 50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को ही मिलेंगी और इसे बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ड्राइव की शुरुआत की गई है।
सुखबीर बादल ने बताया कि अकाली दल के हलका इंचार्जों की सूची में 37 युवा हैं। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि यूथ अकाली दल की जिला जत्थेबंदियों में जिला प्रधान 35 साल से ऊपर वाला आवेदन नहीं कर सकता है। उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि 35 साल से अधिक वालों को सॉफ्टवेयर द्वारा आवेदन करने का विकल्प ही नहीं होगा।
ये शर्तें होंगी लागू
सुखबीर बादल ने कहा है कि इस में कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जिनमें उम्र 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए और मैम्बरशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल 31 दिसंबर तक खुला रहेगा, और जो युवा अपने साथ 240 युवाओं को यूथ अकाली दल में शामिल करेगा, उसे डेलीगेट चुना जाएगा। इसके साथ ही, जो 2000 डेलीगेट्स को नॉमिनेट करेगा, वह जिला प्रधान भी बन सकता है। पूरे विश्व में इस मेम्बरशिप की प्रक्रिया शुरू की गई है। यही नहीं, युवा अकाली दल के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, और कनाडा से भी युवा जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही, सुखबीर बादल ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे आज के युवा जो 5-5 घंटे फोन पर लगे रहते हैं, अब से 2-2 मिनट निकालकर अकाली दल के लिए भी समर्थन दिखाएं और सोशल मीडिया पर अकाली दल और यूथ अकाली दल के साथ जुड़कर पार्टी की वीडियो को लाइक और शेयर करें।
यह भी पढ़े:-सुखपाल खैहरा को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत , अदालत ने इतने नवंबर तक सुनवाई की स्थगित