बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

युवाओं को आगे लाने के लिए सुखबीर बादल ने उठाया बड़ा कदम , शुरू की मेंबरशिप ड्राइव

सुखबीर

अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने आज लुधियाना में यूथ अकाली दल की रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए आगामी नगर निगम, नगर परिषद, और पंचायत चुनावों के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। सुखबीर बादल ने बताया कि यूथ अकाली दल में अब किसी की भी सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी जब ब्लॉक या जिला प्रधान का चयन होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में 50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को ही मिलेंगी और इसे बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ड्राइव की शुरुआत की गई है।

सुखबीर बादल ने बताया कि अकाली दल के हलका इंचार्जों की सूची में 37 युवा हैं। उन्होंने यह भी जाहिर किया कि यूथ अकाली दल की जिला जत्थेबंदियों में जिला प्रधान 35 साल से ऊपर वाला आवेदन नहीं कर सकता है। उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि 35 साल से अधिक वालों को सॉफ्टवेयर द्वारा आवेदन करने का विकल्प ही नहीं होगा।

ये शर्तें होंगी लागू
सुखबीर बादल ने कहा है कि इस में कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जिनमें उम्र 35 से अधिक नहीं होनी चाहिए और मैम्बरशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल 31 दिसंबर तक खुला रहेगा, और जो युवा अपने साथ 240 युवाओं को यूथ अकाली दल में शामिल करेगा, उसे डेलीगेट चुना जाएगा। इसके साथ ही, जो 2000 डेलीगेट्स को नॉमिनेट करेगा, वह जिला प्रधान भी बन सकता है। पूरे विश्व में इस मेम्बरशिप की प्रक्रिया शुरू की गई है। यही नहीं, युवा अकाली दल के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, और कनाडा से भी युवा जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही, सुखबीर बादल ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे आज के युवा जो 5-5 घंटे फोन पर लगे रहते हैं, अब से 2-2 मिनट निकालकर अकाली दल के लिए भी समर्थन दिखाएं और सोशल मीडिया पर अकाली दल और यूथ अकाली दल के साथ जुड़कर पार्टी की वीडियो को लाइक और शेयर करें।

यह भी पढ़े:-सुखपाल खैहरा को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत , अदालत ने इतने नवंबर तक सुनवाई की स्थगित

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities