बड़ी ख़बरें
सालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाईजानिए प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी किडनी के नाम क्यों रखे राधा और श्याम, विराट कोहली-अनुष्का समेत देश-दुनिया के भक्त इस वजह से महान संत के दर पर लगाते हैं हाजिरी

शुगर मिल के 48वें पिराई सत्र हुआ शुरु, जानें क्या कुछ होने वाला हैं खास

शुगर

हरियाणा के सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को करनाल शुगर मिल मशीन में गन्ने डालकर 48वें पिराई सीजन की शुरूआत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार किसान का प्रति गन्ना खरीदेगी और समय पर पेमेंट भी करेगी।

भारतीय सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि 9 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर वर्ग के लिए काम किया है। सरकार ने 14 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के दाम को बढ़ाकर 386 रुपये करने का कार्य किया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इसके अलावा, आने वाले साल के पिराई सीजन के लिए गन्ने के दाम को 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की पहले ही घोषणा कर दी गई है।

आगे क्या क्या बताया
डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विचार है कि शुगर मिलों से नुकसान को कम किया जाए, इसलिए उन्होंने मिलों की क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं। पहले, पुराने शुगर मिलों में ज्यादा मरम्मत की जा रही थी, जिसके कारण किसानों को उत्तर प्रदेश के बाहर जाकर गन्ना लेना पड़ता था, लेकिन मुख्यमंत्री ने मिलों की क्षमता बढ़ाई है। अब हमारे किसान अपनी शुगर को दूसरे प्रदेशों में नहीं बेचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शुगर मिलों में चीनी के साथ-साथ एथनॉल प्लॉट और बायोगैस प्लॉट भी शुरू किए गए हैं। इससे हो रहे सुधार से किसान को बड़ा लाभ हो रहा है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी समितियों में कई सुधार किए गए हैं। पैक्स के कंप्यूटराइजेशन से लोगों को फायदा होगा। सहकार से समृद्धि संदेश से नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी कम होगी। इस चीनी मिल में 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के साथ 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने पिराई सत्र में सबसे पहले गन्ना लाने वाले इन किसानों को सम्मानित किया।

हरविंद्र कल्याण, घरौंडा के विधायक, ने करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण पर मुख्यमंत्री का कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने यह उत्कृष्ट योजना बनाई है ताकि किसानों को पिराई सीजन के दौरान किसी भी संघर्ष या कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके लिए वह गन्ना लाने में अच्छी योजना बनाने की महत्वपूर्णता को मानते हैं। इस मौके पर, एमडी हितेंद्र कुमार और जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बाल दिवस पर बड़ा संबोधन, सीएम ने युवा छात्रों को बताए सफलता के जरूरी गुण

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities