बड़ी ख़बरें
1854 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्ट हुए शुरु, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ ये कामसंत निरंकारी मिशन के नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम , जानें क्या कहा आगेपंजाब में लोग खुश, 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी जीतेगी 13 सीटें, गुरदासपुर में आगे क्या बोले केजरीवालमतगणना से ठीक पहले ‘लीक’ हो गया बीजेपी के सीएम कैंडीडेट का नाम, बाबा बालकनाथ ले सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथहां ऐसे ही हैं सीएम भूपेश बघेल, बंजर जमीन पर तैयार कर दी कांग्रेस की सियासी जमीन, दूसरी बार ‘काका’ ले सकते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथIND vs AUS : वर्ल्ड कप में मिली हार का रायपुर में ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ ने कंगारूओं से लिया बदला, चौथे टी 20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज पर किया कब्जाजानिए किस वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बनाए गए तीन कप्तान, इन्हें मिला मौका ‘बॉस’ ने इन दिग्गज क्रिकेटर्स को दिखाया टीम से बाहर का रास्ताExit Polls 2023 के बाद सामने आया इन चार कलमकारों का सर्वे, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस दल के हाथों में होगी सत्ता की चाबीRajasthan Exit Polls 2023 : एक्जिट पोल में राजस्थान की पिक्चर हो गई क्लियर, 3 दिसंबर के बाद इस दल की बनाने जा रही सरकारChhattisgarh Exit Poll 2023 : 20 साल के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, अब 3 अंक पर टिकी नेताओं के साथ ही पब्लिक की नजर

नीति आयोग की तर्ज पर बन रहा विकास आयोग, कैबिनेट ने दी गठन को मंजूरी; इन्हें किया गया वाइस चेयरपर्सन नियुक्त

विकास

पंजाब सरकार ने एक विकास आयोग की स्थापना करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है, लेकिन एक उपाध्यक्ष को पहले ही नियुक्त कर लिया गया है। यह आयोग केंद्र सरकार के नीति आयोग की तरह कार्य करेगा। पंजाब विकास आयोग की स्थापना को कैबिनेट बैठक में पिछले दिनों मंजूरी मिली। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष की जल्दी नियुक्ति करने का आदान-प्रदान किया है।

पंजाब सरकार द्वारा विकास आयोग (Punjab Development Commission) की स्थापना की है। हालांकि, इसके चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है, लेकिन एक वाइस चेयरपर्सन का पद तय किया गया है।यह समिति केंद्र सरकार के नीति आयोग (Niti Aayog) की अनुकरण करके कार्य करेगी। पंजाब विकास आयोग की स्थापना की मंजूरी पिछले दिनों हुई थी, जो कैबिनेट बैठक में घोषित की गई थी।

नीतियों को ही लागू करने के लिए बनाया गया आयोग
यद्यपि सरकार ने इसे प्रमोट नहीं किया है, केंद्र सरकार में नीति आयोग उसी तरह विभागों को अपनी नीतियों को शोध के आधार पर लागू करने में सहायता करता है, जैसे कि इस आयोग का कार्य होगा।

वाईस चेयरपर्सन के तौर पर सीमा बंसल को किया गया नियुक्त
वर्तमान में किसी भी व्यक्ति को चेयरमैन के रूप में नहीं नियुक्त किया गया है, लेकिन बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप में सीमा बंसल ने उच्च पदों पर काम किया है और उन्हें वाइस चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया है।सीमा बंसल ने अपने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में उतरने से पहले राज्य के लोगों के साथ कई तरह के वादे किए हैं। इनमें एक वादा विभिन्न विभागों में बड़े सुधार लाने का भी था। किस तरह के सुधार लाने हैं और इन्हें कैसे लागू करना है, यह आयोग इस पर काम करेगा।

कितने सदस्यों वाला होगा आयोग
इसमें मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल आफ एमिनेंस, कृषि नीति, आदि प्रमुख तौर से शामिल हैं। इसके अलावा, राजस्व में वृद्धि कैसे हुई है और टैक्स चोरी को कैसे रोका जा सकता है, इस पर भी आयोग अपनी सलाह देगा।

यह भी पढ़े:-पंजाब सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का किया ऐलान, जानें किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities