पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के होशियारपुर जिले में पहुंचे हैं। आज होशियापुर में विकास क्रांति रैली के दौरान सी.ए. मान और अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की। इस मौके पर कई अन्य मंत्री भी मौजूद हैं। सी.एम. मान ने होशियारपुर के लिए 850 करोड़ का बड़ा पैकेज घोषित किया है। साथ ही, उन्होंने ऐलान किया कि होशियारपुर में पंजाब का चौथा मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कहा कि हम होशियारपुर के लिए एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पैकेज लेकर आए हैं। उन्होंने इस पैकेज को किसी भी नेता या मुख्यमंत्री द्वारा पहले कभी नहीं दिए गए इतने बड़े रूप में समझा। इस पैकेज के माध्यम से होशियारपुर में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा, साथ ही सड़कें, प्लेग्राउंड, लाइब्रेरी आदि की विकास कार्यों को शुरू किया जाएगा, जिससे होशियारपुर में जनहित में सुधार होगा और जिले की आर्थिक सुधार होगी।
आगे क्या बताया
उन्होंने कहा कि 1947 के बाद, पंजाब में पटियाला, फरीदकोट, और मोहाली में ही मेडिकल कॉलेज बने थे। लेकिन सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला, और मोगा जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है। पंजाब के छात्रों को युक्रेन जैसे छोटे से देशों में मेडिकल पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, लेकिन अब पंजाब में और भी अधिक मेडिकल कॉलेज बनेंगे, ताकि पंजाब के बच्चे पंजाब में ही डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि होशियारपुर के मेडिकल कॉलेज में 400-500 बैड का अस्पताल बनेगा और हर साल 100 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। उन्होंने इसके साथ ही होशियारपुर में 550 गांवों के आस-पास प्ले ग्राउड बनाने की योजना की है, ताकि बच्चे नशे की ओर ना जाएं और वहां लायब्रेरियां भी बनें।
उन्होंने बताया कि सामान्य जनता की सरकार ने पंजाब के लोगों को बिजली मुफ्त में प्रदान की है। पुराने बिलों को माफ कर दिया गया है और बिजली के बिलों को शून्य कर दिया गया है। अब, 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध है। उन्होंने सीएम मान की “डोर स्टेप स्कीम” के बारे में बताते हुए कहा कि राशन की होम डिलिवरी की जाएगी। आने वाले 1-2 महीनों में, सरकारी अधिकारी आपके घर राशन पहुंचाने के लिए आएंगे, और पंजाब में एक क्रांति की आशंका है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर टिप्णी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होशियारपुर कभी नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि नेता जीत के बाद लोग अक्सर अपने कार्यों को भूल जाते हैं और काम करने की जगह पुण्य कमाने में लगे रहते हैं। केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आपके टैक्स का पैसा आप पर ही खर्च होगा।