बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज पार्टी को लेकर भड़के सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी की ये मांग

करतारपुर

पंजाब समाचार: करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में नॉनवेज और शराब पार्टी के संबंध में पंजाब में बढ़ता हुआ गुस्सा है। करतारपुर गुरुद्वारा साहिब में हुई पार्टी को लेकर हर तरफ निंदा हो रही है। सिख समुदाय का कहना है कि उनकी भावनाओं को आहत किया गया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है। अपने पूर्व खाते से पोस्ट करते हुए बादल ने लिखा है कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में जिस तरह से मर्यादा का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है, उससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

सुखबीर सिंह बादल ने यह लिखा है, “पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस मामले पर कार्रवाई करना चाहिए। पाकिस्तान सरकार को आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस पवित्र तीर्थस्थल पर ‘रेहत मर्यादा’ का पालन करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।”

बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया जुबानी हमला
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के संबंध में पार्टी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके यह कहा कि गुरु नानक साहिब की पवित्र भूमि, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, परिसर में शराब और मांस का प्रसार करना गुरु मर्यादा का घोर उल्लंघन है, जिसकी निंदा करना भी कम है।

मजीठिया ने कहा, “हम पाकिस्तान सरकार से आग्रह करते हैं कि इस घटना के दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए और साथ ही, गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन किसी अमृतधारी गुरसिख को सौंपा जाना चाहिए. हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को त्वरित पाकिस्तान सरकार के सामने उठाए. जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से भी अनुरोध है कि वे इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दें|

यह भी पढ़े:-आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिली हरियाणा सरकार की एक और बड़ी राहत, आंगनबाड़ी भवनों के किराए में की बढ़ोतरी

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities