दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पंजाब पुलिस के 25 से ज्यादा जवान बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर पर धावा बोला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए दी है।
इस मामले पर किया गिरफ्तार
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ’द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर पंजाब पुलिस ने ’आप’ के एक नेता की शिकायत के बाद, भड़काऊ भाषण देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक भयादोहन करने के आरोपों को लेकर बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस उनके दिल्ली स्थित निवास पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। परिवारवालों ने विरोध किया तो पुलिस ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया।
100 मुकदमे दर्ज करा दें, पर नहीं डरूंगा
बीजेपी नेता बग्गा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ’अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है। जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा था कि एक नहीं 100 मुकदमे कर लें। केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो वह भी जरूर बोलेंगे। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे। फिर चाहे उसके लिए उन्हें जो अंजाम भुगतना पड़े।
बीजेपी नेताओं ने आप पर लगाए आरोप
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और हरीश खुराना ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर राजनीतिक विरोधियों के दमन का आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ’आप’ बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल होता है, लेकिन केजरीवाल ने बग्गा को गिरफ्तार करवा कर लोकतंत्र को मार दिया है।
पिता ने पिटाई का लगाया आरोप
तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि आज सुबह 20 से 25 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा। पुलिस कर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।