बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

बारिश-बाढ़ से पंजाब में 32 मौते, 26000 लोगों का रेस्क्यू, बढ़ा बीमारियों का खतरा

पंजाब के करीब 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों के अधिकतर गांव जलमग्न हो गए हैं. हालांकि, बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है. सरकार की ओर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है, मौत का आंकड़ा अब 32 पहुंच गया है.

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों से करीब 26000 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. राज्य में बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार की ओर से 148 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. इन शिविरों में 3,731 लोग शरण लिए हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब के 15 जिलों के करीब 1414 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. पंजाब के प्रभावित जिलों में पटियाला, मोगा, लुधियाना, मोहाली, जालंधर, संगरूर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर और एसबीएस नगर शामिल है. इन जिलों में बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है.

इधर शनिवार रार को होशियारपुर के दसूया उपमंडल में रात भर हुई भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. आनन-फानन में अधिकारी इलाके में पहुंचे और गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बारिश की वजह से घोगरा, हलेर, सोंसपुर, बिसोचक, सागरन, पवन, बामियाल, जिओ चक, धाधर, बेहबोवाल, घंगोवाल, जलालचक, टो, मांड और पंढेर सहित कई गांव के खेतों में पानी भर गया.

भारी बारिश के बाद बाढ़ की वजह से जल-जनित बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे किसी भी प्रकोप को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. कुछ इलाके जहां बाढ़ का पानी नीचे उतर गया है वहां पर चिकित्सा शिविर भी स्थापित कर लोगों को दवाईयां वितरित की जा रही है.

हरियाणा में अब तक 30 मौतें

पड़ोसी राज्य हरियाणा में बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 6000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. पंजाब के 15 तो हरियाणा के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुड बैराज पर सुबह 8 बजे जलस्तर 54,282 क्यूसेक था जो दोपहर 2 बजे बढ़कर 81,430 क्यूसेक हो गया और फिर शाम 5 बजे घटकर 61,592 क्यूसेक हो गया.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities