नई दिल्ली: एयर इंडिया फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा है। शराब के नशे में धुत एयर इंडिया फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं एयर इंडिया ने चार क्रू और पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उन्हें रोस्टर से हटा दिया गया है। एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, सीईओ ने इस मामले को लेकर माफी भी मांगी है।
एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत होकर महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू से अरेस्ट कर लिया है। मिश्रा की गिरफ्तारी शुक्रवार रात हुई थी, जिसे बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा चुका है। शनिवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया है। आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बीते 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत होकर 70 साल की एक महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला की तरफ से शिकायत मिलने के बाद, शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया। अब इस मामले में एयर इंडिया भी एक्शन मोड पर आ गई है।
इस मामले को लेकर इसी फ्लाइट में यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि एयर इंडिया के स्टाफ की तरफ से भी लापरवाही की गई थी। पीड़ित महिला की तुरंत मदद नहीं की गई और उसे कई घंटों तक गंदी सीट पर बैठाए रखा गया। मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के चलते बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।