बांदा। यूपी के बांदा में बीती 11 तारीख नाव पलटने की घ्ज्ञटना में दो दर्जन से अधिक लापता हो गए थे और तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई थी। वहीं, मामले में पुलिस और गोताखोरों की मदद से किशनपुर घाट से 6 और शव बरामद किए गए हैं। अब तक 9 शव बरामद हुए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ था तो करीब 50 लोग नाव पर सवार थे।
राखी बांधने जा रहीं थीं महिलाएं
बताया जा रहा है नाव पर बैठकर कई महिलाएं नदी पार कर रहीं थीं, राखी के त्योहार पर वो भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निकलीं थीं। मरका घाट से फतेहपुर की ओर जा रही नाव गुरुवार दोपहर पलट गई थी। जिसमें सवार 17 लोग लापता थे।
तलाश जारी
दो दिनों से नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 60 सदस्यीय टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी थी। हल्से के तीसरे दिन नदी में डूबे लोगों के शव उतराने लगे हैं। हादसे के बाद लगातार गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है। इसके साथ ही प्रयागराज व लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।