गाजियाबाद। जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल के सनकी बुजुर्ग ने कुत्ते के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। कुत्ते से दरिंदगी जब बुजुर्ग कर रहा था, तभी उसकी बहू की नजर पड़ गई। उसने मोबाइल के जरिए डर्टी पिक्चर शूट कर लिया। इस दौरान ससुर और बहू के बीच मारपीट भी हुई। ससुर मोबाइल से वीडियो डिलीट करना चाहता था, पर ऐसा हो न सका। बहू ने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
गाजियागाद में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। उसने घर के पालतू कुत्ते के साथ रेप कर डाला। घिनौती करतूत की वीडियो उसकी बहू ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद वीडियो को यूजर्स देखकर बुजुर्ग के खिलाफ आपत्त्जिनक शब्द लिख रहे हैं। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, कैसे यह शख्स एक कुत्ते का रेप कर रहा है। वीडियो में बहू की आवाज भी सुनाई दे रही है। बता दें ये वीडियो जनवरी 2022 का बताया जा रहा है।
जब बहु ने अपने आरोपी ससुर को कुत्ते के साथ गंदा काम करते देखा तो तुरंत वीडियो बनाने लगी। जब ससुर ने अपनी बहु को वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया तो आरोपी ने बहू के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया और मोबाइल छीनने लगा। दोनों के बीच हुई लड़ाई का कुश अंश वीडियो में शूट हो गया।
महिला ने ’प्यूपिल फॉर एनिमल’ नामक संस्था से जुड़े लोगों से इस वहशीपन की शिकायत की.। महिला ने संस्था को बुजुर्ग द्वारा किए जा रहे गलत कामों की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 वर्षीय इस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि 60 वर्षीय बुजुर्ग पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है.।