इंदौर में 7 लोग जिंदा जले, कुछ लोगों की दम घुटने से मौत, तो कुछ ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान
मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग में आग इतनी भयंकर थी कि उसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 महिलाएं और एक पुरुष है। इनमें कुछ लोगों की जिंदा जलने से मौत हुई है तो कुछ का दम घुट गया है। कितने जिंदा जले और कितनों का दम घुटा, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि पार्किंग में भी आग लगी थी। लोगों को भागने की जगह नहीं मिली तो कुछ लोगों ने गैलरी से कूदकर अपनी जान बचाई।
बचाव दल ने 9 लोगों को इस अग्निकांड से रेस्क्यू किया है। कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से भी कूदे। इन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
मरने वालों में 40 और 45 साल के दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। बताया गया कि बिल्डिंग के मालिक के मोहल्ले में 4 मकान हैं, जो किराए पर दिए हुए हैं। लोग कह रहे हैं कि कहीं भी सेफ्टी नहीं है।