नई दिल्ली। ढाई अच्छर का शब्द प्यार इतना ताकतवर होता है, इसकी बानगी पाकिस्तान में देखने को मिली। जहां अपने प्यार को पाने के लिए एक महिला कई बरस इंतजार में गुजार दिए। प्रेमी की शादी होने के बाद भी उसने हार नहीं मानी। आखिर में प्रेमिका की पत्नी ने 70 साल की किश्वर बीबी की शादी अपने पति 35 वर्ष के पति इफ्तिखार के कराकर दोनों की लव स्टोरी को सस्सेसफुल बना दिया। दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स वीडियो को पसंद करने के साथ कमेंट भी लिख रहे हैं।
प्यार को पाने के लिए किश्वर बीबी ने किया लंबा इंतजार
प्यार को पाने के लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। इस बात को सच साबित करती हुई एक लव स्टोरी पाकिस्तान से सामने आई है, जहां 35 साल के एक शख्स इफ्तिखार ने बचपन का प्यार पाने के लिए 70 साल की बुजुर्ग महिला किश्वर बीबी से दूसरी शादी की है। सोशल मीडिया में दोनों की शादी का वीडियो वायरल होने के साथ मीडिया में खबर भी चल रही हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। इफ्तिखार हर हाल में किश्वर बीबी से शादी करना चाहता थे। लेकिन उम्र में इतना फासला था कि परिवारवाले शादी को तैयार नहीं हुए।
पत्नी ने दोनों की करवाई शादी
इफ्तिखार के परिवारवालों ने आनन-फानन में उसकी दूसरी युवती के शादी करवा दी और उनके 6 बच्चे भी हो गए। पर किश्वर 70 साल की उम्र तक कुंवारी रहीं। किश्वर बीबी ने अपने प्यार के लिए पूरी जिंदगी कुवांरी रहने का फैसला कर लिया। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इफ्तिखार की पत्नी को जब उनके और किश्वर बीबी के प्यार के बारे में पता चला तो उसने दोनों को मिलाने का बीणा उठाया। इफ्जिखार की पत्नी किश्वर बीबी से मिलीं और फिर दोनों की शादी करवा दी। परिवारवाले भी शादी में शामिल हुए।
शादी के बाद किश्वर बीबी से मिलते थे इफ्तिखार
किश्वर के नए दूल्हे इफ्तिखार ने बताया कि परिवार की वजह से उनका मिलन तो नहीं हो पाया लेकिन शादी होने के बाद इफ्तिखार ने किश्वर से मिलना नहीं छोड़ा। दोनों अक्सर पार्क या कई अलग जगहों पर एक दूसरे से मिलते और साथ में समय बिताते थे। किश्वर ने ठान लिया था, शादी करेंगी तो इफ्तिखार से। इफ्तिखार की पहली बीवी ने दूसरी शादी पर कहा कि वे अपने पति से प्यार करती हैं, इसलिए दूसरे निकाह के लिए राजी हो गई।
दूसरी पत्नी के साथ रहेंगे इफ्तिखार
जब पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने इफ्तिखार से पूछा कि वे अब दूसरी शादी के बाद किस पत्नी के साथ रहना पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें किश्वर बीबी के साथ रहना ज्यादा पसंद है, क्योंकि वो उनका बचपन का प्यार है।70 साल की किश्वर से इफ्तिखार की दूसरी शादी को लेकर जब दूल्हे के माता-पिता से सवाल किया गया तो उन्होंने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई। इफ्तिखार के माता-पिता ने कहा कि जब इतने सालों से इन दोनों का प्यार था, तो शादी करने में कोई हर्ज नहीं।
यहां मनाएंगे हनीमुन
बेशक किश्वर की उम्र 70 साल हो लेकिन शादी के बाद उनकी चाहत किसी जवान कपल से कम नहीं है। जब एक रिपोर्टर ने किश्वर से शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन पूछी तो उन्होंने तपाक से कराची और मरी का नाम लिया। किश्वर बताती हैं कि जब इफ्तिखार से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, तब वह बहुत छोटे थे। पहले हम दोस्त बनें और धीरे-धीरे हमारे बीच प्यार पनपा। इफ्तिखार ने प्यार का इजहार किया तो हमने भी हां कह दिया। उम्र में बड़े होने के कारण उनके परिवारवाले हमारी शादी के खिलाफ थे। पर हम दोनों का प्यार पवित्र था और अब उसका मिलन हो गया।