अधिकारी प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बता रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले के अतिरिक्त गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ से फायर बिग्रेड की कुल 30 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है..
नोएडा के फेज-2 इलाके में स्थित एक कपड़ा बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग लग गई। फैक्टरी में आग और धुआं उठता देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फैक्टरी को खाली कराया गया। सूचना पर एक के बाद एक दमकल की करीब 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं है। फिलहाल अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत प्लाट नं0 B-205A, सेक्टर-81 में एक कपड़े की फैक्टरी में आग लग गई है। अधिकारी प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बता रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले के अतिरिक्त गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ से फायर बिग्रेड की कुल 30 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौजूद हैं। फैक्टी के अंदर किसी भी व्यक्ति के अभी तक फंसे होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।