बड़ी ख़बरें
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक का सामान बनाने वाले गोदाम में अचानक आग लगी: झुलसने से दो महिलाऔं की मौत; 3 की हालत गंभीर, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे में पाया काबू

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित एक प्लास्टिक का सामान बनाने वाले गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया..

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस दौरान 5 महिलाएं झुलस गई थी। जिन्हें जीएमसीएच 32 अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी 3 की हालत गंभीर बताई जा रही थी। बाद में दूसरी महिला भी दम तोड़ चुकी है। मृतक महिलाओं की पहचान ज्योति और संतोष के रूप में हुई है। वही अनीता, सपना और किरण का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

धुएं से5 लोग हुए बेसुध

दरअसल, आग गोदाम के बेसमेंट में लगी थी। जो कि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी और आसपास तेज धुआं फैलता जा रहा था। तेज धुएं ने लोगों के साथ फायर टीम की भी मुसीबत ज्यादा बढ़ाई। बताया जा रहा है कि आग लगने और तेज धुएं के चलते मौके पर मौजूद 5 लोग बेसुध हो गए थे। जिन्हें रेस्क्यू किया गया। बाद में पीसीआर गाड़ी से सभी को अस्पताल ले जाया गया। इसमें अब तक 2 की मौत हो चुकी है।

2 घंटे बाद आग पर पाया काबू

आग इतनी भयानक थी कि उस पर अग्निशमन वाहनों के द्वारा लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया। मौके की स्थिति को देखते हुए गोदाम के बाहर का रास्ता पुलिस ने बंद करवा दिया। पुलिस के अधिकारी मौके पर अभी मौजूद हैं। घायल हुए लोगों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities