दिनांक- 3 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944. रवि:-उत्तरायण/उत्तरगोल।
ऋतु:-ग्रीष्मऋतु। मास:-जेष्ठ !!
पक्ष:-शुक्लपक्ष !! वार:-शुक्रवार !!
तिथि:-चतुर्थी !! नक्षत्र:-पुनर्वसु !! योग:-वृद्धि !!
करण:-वणिज/विष्टि !! दिशाशूल:-पश्चिमदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आजकल नहीं हैं !!
राहुकाल:-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक (स्थूल) !!
=================================
💧शुक्र बीजमंत्र:-ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
💧दैत्यमंत्री गुरुस्तेषां प्रणवश्च महाद्युति:।
💧प्रभुस्ताराग्रहाणां च पीड़ां दहतु मे भृगु:।
==================================
🛕…….||आजका-विचार ||…….🛕
संयोग से जीवन मिलता है और सहयोग से जीवन चलता है, कुछ हँसकर बोल दो, कुछ हँसकर टाल दो, परेशानियाँ तो बहुत हैं, कुछ वक़्त पर डाल दो !!
समस्याओं पर ध्यान लगाओगे तो लक्ष्य दिखने बंद हो जाएंगे, इसीलिए लक्ष्य पर ध्यान लगाओ समस्याएं दिखना बंद हो जाएंगी !!
दो ही चीजें ऐसी है जिन्हें देने में किसी का कुछ नहीं जाता ! एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ, हमेशा बांटते रहिए, हमेशा बढ़ती रहेगी !!
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे ! चाहे दु:ख में रहूं, चाहे सुख में रहूं, होठों पर सदा तेरा नाम रहे !!
दूसरों की गलतियों से सीखने में ही बुद्धिमानी है ! जिंदगी इतनी बड़ी नही होती कि सारी गलतियां खुद करके सीखें !!
खूबसूरती देख कर कभी चकित नही होना चाहिए, उन छिपे गुणों को देखना चाहिए जो हमेशा बने रहते है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
अपनापन, आदर और वक़्त वह दौलत है, जिससे बड़ा किसी को देने के लिए कोई उपहार नहीं है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकांड एवं फ़लित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940