Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में सत्र के दौरान एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। आम आदमी पार्टी (APP) से विधायक मोहिंदर गोयल (MLA Mohinder Goyal) ने थैले से नोटों की निकाल कर विधानसभा में लहरा दी। विधायक का दावा है कि 15 लाख रुपए (Rs 15 lakh ) की उन्हे रिश्वत दी गई है। बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल (Baba Saheb Ambedkar Hospital) में कर्मचारियों की भर्ती के नाम उगाही की जा रही है। यह रिश्वत अपना मुंह बंद रखने के नाम पर दी गई है।
विधायक ने कहा कि नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते। ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं। कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट की गई। मैंने इसे लेकर डीसीपी, एलजी और चीफ सेक्रेट्री से शिकायत की है। चीफ सेक्रेटरी और एलजी तक से शिकायत की थी। उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें। लेकिन यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है।
आप विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं। मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने यमुना में प्रदूषण को लेकर हंगामा किया। विधायक वेल तक पहुंच गए। जिसके बाद विधायक अनिल वाजपेयी और विधायक ओपी शर्मा को मार्शल आउट किया गया। बीजेपी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए और यमुना के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।