विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल ने डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आते गांवों का दौरा किया। उन्होंने गत दिन बुधवार को उन गांवों का दौरा किया, जहां बरसातों के कारण काफी पानी आ गया है..
इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम ओजस्वी अलंकार भी मौजूद थे। विधायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में पानी आ गया।
आज विधानसभा क्षेत्र के गांव पुल पुख्ता, फिरोज रैलियां, नत्थूपुर, तलवंडी ड्डडिया, पत्ती मीरापुर, बहादुरपुर का दौरा करने का उद्देश्य यही है कि गांवों की पंचायतों के साथ मिलकर खड़े पानी को निकासी के लिए योग्य प्रबंध किया जाए ताकि उस पानी को बेई में छोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रभावित सभी गांवों का सर्वे करवाया गया है और पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।