Rajya Sabha MP Sanjay Singh: बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathan) की ओपनिंग बेहद शानदार रही है। सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग ‘पठान’ फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही रेकॉड टिकटें बेंच दी थीं। शाहरूख के प्रशंसकों को देखकर बायकॉट (Boycott) करने भी हैरान हैं। रिलीज के दौरान मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों फिल्म का विरोध हुआ है। इस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ‘पठान’ फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर फिल्म के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी का ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को दर्शकों ने भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर कर पठान मूवी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपाइयों को समझ लेना चाहिए कि अब तुम्हारा ड्रामा देश की जनता समझने लगी है।
बिजली पानी शिक्षा रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए पठान का विरोध करोगे तो यही हाल होगा। इसके साथ ही उन्होंने एक थिएटर में मौजूद दर्शकों के उत्साह का एक वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।
देश के अधिकांश शहरों में पठान मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर प्रमुख रूप से उनके फैंस की दीवानगी सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है। इसके अलावा फिल्म जगत के विशेषज्ञों का कहना है की पठान मूवी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है। पहले दिन आई दर्शकों की प्रतिक्रिया दर्शाती है कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।