खबरों की अस्तित्वहीन दुनिया में बिना एजेंडा की, बिना लाग-लपेट की खबरों का अस्तित्व बचाये रखने के लिए लिये “सिर्फ सच” के मूलमंत्र पर “अस्तित्व न्यूज़” आगे बढ़ रहा है. हमारी शुरुआत छोटी है लेकिन सधी हुई है, हमारी टीम छोटी है लेकिन ईमानदार और ज़मीर वाली है. सिर्फ एक चीज बहुत बड़ी है वो है पत्रकारिता को जिंदा रखने के हमारे इरादे. और यही इरादा और आप जैसे पाठकों का साथ हमें सीमित साधन-संसाधन के बीच भी लगातार आगे बढ़ा रहा है. सच का अस्तित्व बचाने के लिए आप अपने न्यूज प्लेटफार्म “अस्तित्व न्यूज़” का इसी तरह साथ देते रहिये. हम खबरों के अंदर की असली खबर आप तक पहुंचाने का वादा निभाते रहेंगे.