टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को फांसी लगाकर जान देदी। तुनिशा शर्मा ने शूटिंग के दौरान सेट पर ही आत्महत्या कर ली। टीवी एक्ट्रेस की मौत से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। तुनिशा ने आत्महत्या क्यों की यह बड़ा सवाल है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एक्ट्रेस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
तुनिशा शर्मा ने करीब छह घंटे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह मेकअप कराती दिखी थीं। हालांकि, फोटो में तुनिशा बेहद गमगीन नजर आईं। टीवी एक्ट्रेस ने अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में नजर आने वाली फेमस एक्ट्रेस थीं। तुनिशा ने महज 20 साल की उम्र में अपनी खास पहचान बनाई थी। इतनी कम उम्र में तुनिशा शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शो ‘दास्तान ए काबुल’ में मेनलीड प्ले कर रही थीं। तुनिशा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने करियर में काफी सफलता हासिल की और इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभानअल्लाह जैसे शोज में भी काम किया।
टीवी सीरियल के अलावा तुनिशा ने ‘कहानी 2’, ‘बार-बार देखो’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी थीं। तुनिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। जहां वो फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं।