बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Adani Group: अडानी समूह पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया रिएक्शन… बोलीं एलआईसी-एसबीआई निवेश एक्सपोसजर लिमिट में है

Stock Market Fall: अडानी समूह के शेयरों में गिरावट (Stock Market Fall) से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है। एलआईसी (LIC) में निवेश और एसबीआई (SBI) से लिए कर्ज पर पहली बार वित्त मंत्री का बयान सामने आया है। वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई का अडानी समूह की कंपनियों का में एक्सपोसजर स्वीकृत लिमिट में है।

वित्त मंत्री ने सीएनबीसी नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं कहना चाहती हूं कि एसबीआई और एलआईसी ने दोनों ने विस्तार के साथ बयान जारी किया है। दोनों के ही चेयरमैन और सीएमडी ने विस्तार से बताया है कि वे ( अडानी समूह में) ओवर एक्सपोज्ड नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि जो कुछ भी उनका (अडानी समूह में) एक्सपोजर है वें मुनाफे पर बैठे हैं। वैल्यूएशन के गिरने के बाद भी वे मुनाफे में हैं।

अडानी समूह में ग्लोबल इंवेस्टर्स की बिकवाली और मौजूदा हालात में निवेश को टालने के सवाल पर वित्त मंत्री ने विदेशी निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा कि भारत का प्रशासनिक तंत्र काफी मजबूत है। यहां स्थाई सरकार है साथ ही बहुत बेहतर तरीके से रेग्युलेट किया जाने वाला फाईनैंशियल मार्केट है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो निवशकों का भरोसा भारत पर पहले था वो आगे भी बरकरार रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे रेग्युलेटर्स प्रशासनिक बातों को लेकर बेहद सख्त हैं। एक घटना से हमारे फाइनैंशिल मार्केट पर सवाल नहीं उठ सकता है। हमने बीते दशक में काफी सबक सीखा है।

बजट के दिन अडानी समूह के चलते शेयर बाजार में गिरावट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि शेयर बाजार ने बजट का अच्छा स्वागत किया था। लेकिन जिस भी कारणों से बाजार गिर गया लेकिन मुझे विश्वास है कि शेयर बाजार पर बजट का अच्छा असर पड़ेगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities