लखनऊ। कानपुर हिंसा के बाद यूपी पुलिस सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुमैया राणा, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने सुमैया राणा को उनके लालबाग आवास पर रखा हुआ है।
दरअसल, ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान बयान दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था। इसी के बाद मुस्लिम संगठन ने इस पर आपत्ति जताई थी और कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हो गई। इंटरनेट मीडिया पर जैसे ही यह खबर और वीडियो वायरल हुआ उसके बाद सुरक्षा को लेकर लखनऊ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्हें घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया। जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया के मुताबिक लखनऊ में शांति बनी हुई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी धर्म गुरुओं के संपर्क में भी हैं। लगातार पीस कमेटी के साथ भी बैठक बीते दिनों की गई है। यहां पुलिस कर्मी हर इलाके में गश्त कर रहे हैं। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी मुनव्वर राना की बड़ी बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था. सुमैया राणा लखीमपुर खीरी गई थी। वहां पर उन्होंने मृतक और घायल किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया था।