बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

कानपुर हिंसा के बाद इस मौलाना ने सरकार को दी चेतावनी, नुपुर की गिरफ्तारी को लेकर मस्जिदों से करवाया ये ऐलान

बरेली – कानपुर। 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद पूरे सूबे की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इनसब के बीच आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सरकार व पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा की अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर 10 जून को बरेली के इस्लामियां कालेज मैदान में धरना-प्रदर्शन करेंगे। मौलाना के अल्टीमेटम के बाद जनपद में धारा 144 लगा दी गई है और इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पल पल की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।

आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने 10 जून को शहर के इस्लामियां कालेज मैदान में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाली बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तार हो जाती है तो वह धरना-प्रदर्शन का ऐेलान वापस ले लेंगे। गिरफ्तारी न होने पर वह कॉलेज मैदान पर प्रदर्शन करेंगे। मौलाना ने मस्जिदों से ऐलान करवाकर भारी संख्या में कॉलेज मैदान पर जुटने की अपील की है।

मौलाना के ऐलान के बाद शनिवार को डीएम ने जनपद में धारा 144 लागू करते ही धरना-प्रदर्शन से सख्ती से निपटने के संकेत मिल गये हैं। धारा तीन जुलाई तक लागू रहेगी जबकि प्रदर्शन दस मार्च को है। शुक्रवार रात को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने बरेली के अफसरों से सीधी बात की। अधिकारी बात कर मौलाना से प्रदर्शन टालने की कवायद में जुटे हैं। शनिवार रात तक अफसरों को सफलता नहीं मिली है।

नूपुर शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। बीजेपी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था। नूपुर बीजेपी दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2010 में नूपुर छात्र राजनीति से निकलने के बाद बीजेपी के युवा मोर्चा में सक्रिय हुईं। उन्हें मोर्चा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया। लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाली नूपुर पेशे से वकील भी हैं।

शुक्रवार 27 मई को नूपुर न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नूपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया। इसको मोहम्मद जुबैर नाम के युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नूपुर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

कहा जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की ओर से टेलीविजन डिबेट के दौरान पैगम्बर साहब को लेकर दिए गए एक बयान के बाद इस पर विवाद गरमाया हुआ है। इसके विरोध में ही शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष ने जुमे की नमाज के बाद कानपुर में दुकानें बंद करने का ऐलान किया था। इसके चलते बृहस्पतिवर को इलाके में पोस्टर लगाकर दुकानें बंद करने की अपील की जा रही थी। शुक्रवार को जब उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दुकानों को बंद कराने की बात हुई तो दो गुटों के बीच टकराव होने से स्थितियां तनावपूर्ण हो गईं। कुछ ही देर में लोग पथराव करने सड़कों पर उतर आए। इस दौरान गोलीबारी और बमबारी भी की गई।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities