लखनऊ। देश के सबसे बड़े लुलु मॉल में शनिवार को दो युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी फोर्स ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लुलु मॉल में शुक्रवार को पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के साथ दोनों युवकों को न्न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बीते दिन, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग लखनऊ के लुलू मॉल के अंदर नमाज पढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही हिन्दुवादी संगठनों को हुई तो वह सड़क पर उतर आए और मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ का ऐलान कर दिया। मॉल प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पर शनिवार को दो युवक लुलु के अंदर दाखिल हुए। युवक मॉल के अंदर जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा पढ़ी।
शनिवार की दोपहर में खुद को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।. इनके हाथ में भगवा झंडे थे और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने इन्हें मॉल में जाने से रोका तो वे बाहर ही बैठकर चालीसा पाठ करने लगे। उन्हें हल्का बल प्रयोग करके हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।