मनोज चाहर, आगरा
जहां पूरे देश में विजयादशमी के पावन पर्व पर जगह-जगह मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ताजनगरी में बड़ी संख्या में लोग देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए नदियों के लिए जा रहे थे। उसी समय मूर्ति विसर्जन के दौरान जगनेर थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव के रहने वाले पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से भवनपुरा गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।
आपको बता दें कि जगनेर थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव में रहने वाला एक परिवार मूर्ति विसर्जन के लिए भूतेश्वर बसेड़ी राजस्थान गया हुआ था। सूत्रों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान विर्सजित करने वाले पांच लोगों की भूतेश्वर बसेड़ी राजस्थान की नदी में डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई तीन पड़ोसी बताए जा रहे है। सभी मृतकों की उम्र 19 से 23 वर्ष है। राजस्थान पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं मृतकों के घरों पर भारी भीड़ जुटी हुई है।