बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

मासुका के साथ पति कर रहा था रोमांस तभी आ गई पत्नी और ‘इश्कबाज’ की चप्पल के जरिए निकाली आशिकी, होटल में शूट हुई लव स्टोरी के साथ ही ‘थर्ड डिग्री’ की पिक्चर रिलीज

आगरा। शहर के नामी होटल में पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहा था, तभी उसकी पत्नी आ गई। नाजारा देख उसके तेवर तल्ख हो गए और चप्पल से पीट-पीट कर गाल लाल कर दिए। इसबीच इश्कबाज के साथ्र उसकी प्रेमिका को भी पत्नी ने पीट दिया। पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पति और प्रेमिका हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। काफी देर तक होटल में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले आई।

सदर क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति एक अस्पताल में नौकरी करता है। सोमवार रात को वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में पहुंचा था। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई। पत्नी बेटे-बेटी और रिश्तेदारों के साथ होटल पहुंच गई। पत्नी ने होटल के कमरे में पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। पति की हरकतों से गुस्साई पत्नी चप्पल से उसको पीटने लगी। इसके बाद पत्नी पति की प्रेमिका के पर टूट पड़ी और चप्पल के जरिए उसके गाल गाल कर दिए।

पिटाई के दौरान पति हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह उसे पीटे जा रही थी। रिश्तेदारों ने प्रेमिका के पति को भी बुला लिया। फिर जमकर हंगामा हुआ। महिला के मुताबिक, पति काम के बहाने आए-दिन गायब रहता था। उसे क्या पता था कि वह उसे धोखा दे रहा है। पिटाई के दौरान आरोपी ने अपने बच्चों से भी माफी मांगी, लेकिन उन्होंने भी उसे माफ नहीं किया। होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक चलता रहा।

सूचना पर पहुंची थाना हरीपर्वत पुलिस तीनों को थाने ले आई। थाने में भी पत्नी अपने इश्कबाज पति पर जमकर भड़ास निकाली। उसका कहना था कि, मेरे होते हुए पति के दूसरी महिला से संबंध थे। मुझे जब इसकी जानकारी हुई तो मैंने पति को सुधर जाने को कहा, लेकिन वह अक्सर कहता कि, मेरी कोई प्रेमिका नहीं। आज उसे रंगेहाथ पकड़ लियर। मामले पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities