मुंबई: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओगरे की मुंबई में गला रेत कर हत्या कर दी गई है। युवती की लाश पिछले कल यानी रविवार को फ्लैट से मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। हत्या क्यों की गई है फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नही हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतिका रूपल ओगेरे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाली थी। वह कुछ समय से मुंबई के अंधरी में स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बड़ी बहन और एक दोस्त के साथ रहे रही थी। कुछ दिनों से रूपल फ्लैट में अकेली थी क्योंकि उसकी बहन और दोस्त अपने होमटाउन गए हुए थे।
रूपल निजी एयरलाइंस कंपनी में हेयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था। हत्या के मामले में पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह भी बोला जा रहा है की पहले पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था जिसे बाद में पूछताछ के बार चोर दिया गया था।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी थी रूपल
रूपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और अलग अलग मौकों पर अपनी पिक्चर्स शेयर करती रहती थी। फिलहाल पुलिस चांच में जुटी हुई है और पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Photo Courtesy: https://www.bhaskar.com/