बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Ajit Doval: अजीत डोभाल ने मॉक्सो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात… द्धिपक्षीय मुद्दों पर हुई बातचीत

President of Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की है। गुरूवार को अजीत डोभाल (Ajit Doval) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्धिपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है। भारत में रूस के दूतावास ने ट्वीट (tweet) कर जानकारी दी है।

भारत में रूस के दूतावास से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि एनएसए अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की है। ट्वीट में कहा गया कि विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम करते रहने पर सहमति बनी।

दो दिवसीय दौरे पर हैं डोभाल
अजीत डोभाल बुधवार को दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए थे। इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल और रूसी राष्ट्रपति के बीच हुई चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर सहमति जताई गई। एनएसए की ये रूस यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस देश की यात्रा के तीन महीने बाद हो रही है।

विदेश मंत्री आएंगे भारत
विदेश मंत्री जयशंकर और रूस दोनों पक्षों ने अपने टाइम-टेस्टेड पार्टनर से भारत के पेट्रोलियम उत्पादों के आयात सहित अपने आर्थिक जुड़ाव का विस्तार करने की कसम खाई थी। डोभाल की मॉस्को यात्रा नई दिल्ली में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक से कुछ हफ्ते पहले हो रही है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के 1 और 2 मार्च को बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करने की उम्मीद है।

एनएसए के सचिवों की 5वीं बैठक
मास्को में भारतीय दूतावास ने कहा कि चर्चा द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित थी। लेकिन मुद्दों पर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई। नई दिल्ली में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने सोमवार (6 फरवरी) को कहा कि रूस भारत के साथ अपने संबंधों में और विविधता लाना चाहता है। बुधवार (8 फरवरी) को एनएसए डोभाल ने रूस की मेजबानी में अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों और एनएसए के सचिवों की 5वीं बैठक में भाग लिया।

क्या कहा डोभाल ने
अजीत डोभाल ने कहा कि किसी भी देश को आतंकवाद के निर्यात के लिए अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। इस बात पर जोर दिया कि जरूरत के समय भारत अफगानिस्तान के लोगों को कभी नहीं छोड़ेगा। रूस और भारत के अलावा बैठक में ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, चीन, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कूटनीति और बातचीत
मॉस्को के यूक्रेन पर आक्रमण के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत बने रहे। कई पश्चिमी देशों में बढ़ती बेचैनी के बावजूद भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और यह कहता रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities