Alert in Meerut Zone उदयपुर में मंगलवार को हुई घटना के बाद से पूरे देश में इसकी भर्त्सना हो रही है। वहीं इस घटना के बाद से यूपी में विशेष अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ जोन में घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। मेरठ जोन के जिलों में रात से पुलिस गश्त तेज कर दी है। वहीं सभी थानेदारों और सीओ को सड़कों पर उतरकर खुद गश्त करने के लिए कहा गया है। मेरठ के अलावा जोन के सभी संवदेनशील स्थानों और कस्बों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एडीजी राजीव सभरवाल ने जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह और सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल फोटो या अफवाह को तुरंत रोकने और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Related posts
- Comments
- Facebook comments