बिहार की इस सुरीली आवाज का आज पूरा देश दीवाना है ..वॉलीबुड में तहलका मच गया है . सोनू निगम से लेकर नीतू चंद्रा तक इस मखमली आवाज के जादूगर के दीवाने हो गए है ..सोनू सूद ने तो बाकायदा इस हुनर को मुंबई का बुलावा हो भेज दिया है . सोशल मीडिया पर रातो रात छा जाने वाले बिहार के समस्तीपुर का एक साधारण से परिवार का एक लड़का जिसकी आवाज में ऐसा जादू है जिसने भी सुना वह दीवाना हो .. 90 के दशक की सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देकर .बिस्तर में लेटे लेटे श्रीवल्ली जैसे गानों को बड़ी आसानी से गाने वाला यह हुनर अब तक पहचान का मोहताज था लेकिन आज सोशल मीडिया में नया सिंगिंग स्टार बन गया है नाम अमरजीत जयकर !
Srivalli 😍 माफ कीजिएगा कुछ गलती हो तो 🙏 pic.twitter.com/d7DJGGy8JW
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) February 21, 2023
..बिहार के समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के रहने वाले अमरजीत जयकर की सुरीली आवाज का जादू आज पूरी माया नगरी में गूंज रहा है गायक सोनू निगम का ये ट्वीट माया नगरी की दीवानगी को बयां करने के लिए काफी है
सोनू निगम ने अमरजीत जाकर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा मुंबई में ऑटो में इयरफोन लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज से जुम्मन मोहले वही असली गायक होता है भाई का नाम अमरजीत जाकर है ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए..
मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज़ से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है।
भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए। pic.twitter.com/vLFdlqEQIH
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) February 21, 2023
सोनू सूद ने लिखा सब पर भारी एक बिहारी तो वही ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अमरजीत जयकर का नंबर मांगा है..
रानू मंडल की कहानी एक सपने की कहानी थी कुछ उसी तरह अमरजीत जाकर भी लंबे संघर्षों के बाद जब थक हार कर घर बैठ गया तब अचानक ऐसा चमत्कार हुआ जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था इंडियन आइडल के सीजन 11 12 और 13 में अमरजीत जय करने खूब जोर लगाया लेकिन सेकंड राउंड से आगे नहीं जा पाया !
आखिरकार निराश होकर वापस लौट आया लेकिन तभी अपने इंस्टाग्राम में और ट्विटर अकाउंट पर उसने अपनी मखमली आवाज फिल्मी गानों को गाकर लोड करना शुरू किया तभी एक गाने ने अमरजीत जयकर की जिंदगी बदल दी .. सोनू सूद में अमरजीत जाकर को मुंबई बुलाया है
बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर की आवाज़ को मिला देश के रियल नायक का साथ, इस मतलबी दुनिया में @SonuSood सर आप फरिश्ता हो, पूरे भारत को आप पर गर्व है..
जय हिंद …🇮🇳 @Shivsha17131965https://t.co/cfVz4PC42Q pic.twitter.com/9cO208vzro— Chandan Pandey(चंदन पांडेय) (@Realchandan21) February 21, 2023
अमरजीत को लग रहा है कि अब उसका सपना सच हो जाएगा.. बस डर इस बात का है कि कहीं ऐसा ना हो अमरजीत जाकर कहासुनी रानू मंडल की तरह हो