बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !

बिहार की इस सुरीली आवाज का आज पूरा देश दीवाना है ..वॉलीबुड में तहलका मच गया है . सोनू निगम से लेकर नीतू चंद्रा तक इस मखमली आवाज के जादूगर के दीवाने हो गए है ..सोनू सूद ने तो बाकायदा इस हुनर को मुंबई का बुलावा हो भेज दिया है . सोशल मीडिया पर रातो रात छा जाने वाले बिहार के समस्तीपुर का एक साधारण से परिवार का एक लड़का जिसकी आवाज में ऐसा जादू है जिसने भी सुना वह दीवाना हो .. 90 के दशक की सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देकर .बिस्तर में लेटे लेटे श्रीवल्ली जैसे गानों को बड़ी आसानी से गाने वाला यह हुनर अब तक पहचान का मोहताज था लेकिन आज सोशल मीडिया में नया सिंगिंग स्टार बन गया है नाम अमरजीत जयकर !

..बिहार के समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी प्रखंड के रहने वाले अमरजीत जयकर की सुरीली आवाज का जादू आज पूरी माया नगरी में गूंज रहा है गायक सोनू निगम का ये ट्वीट माया नगरी की दीवानगी को बयां करने के लिए काफी है

सोनू निगम ने अमरजीत जाकर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा मुंबई में ऑटो में इयरफोन लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज से जुम्मन मोहले वही असली गायक होता है भाई का नाम अमरजीत जाकर है ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए..

सोनू सूद ने लिखा सब पर भारी एक बिहारी तो वही ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अमरजीत जयकर का नंबर मांगा है..
रानू मंडल की कहानी एक सपने की कहानी थी कुछ उसी तरह अमरजीत जाकर भी लंबे संघर्षों के बाद जब थक हार कर घर बैठ गया तब अचानक ऐसा चमत्कार हुआ जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था इंडियन आइडल के सीजन 11 12 और 13 में अमरजीत जय करने खूब जोर लगाया लेकिन सेकंड राउंड से आगे नहीं जा पाया !

आखिरकार निराश होकर वापस लौट आया लेकिन तभी अपने इंस्टाग्राम में और ट्विटर अकाउंट पर उसने अपनी मखमली आवाज फिल्मी गानों को गाकर लोड करना शुरू किया तभी एक गाने ने अमरजीत जयकर की जिंदगी बदल दी .. सोनू सूद में अमरजीत जाकर को मुंबई बुलाया है

अमरजीत को लग रहा है कि अब उसका सपना सच हो जाएगा.. बस डर इस बात का है कि कहीं ऐसा ना हो अमरजीत जाकर कहासुनी रानू मंडल की तरह हो

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities