बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

राहुल गांधी की कुछ नेताओं के साथ बैठक के बाद अनिल चौधरी का निकलना तय

नई दिल्ली: बुधवार को तीन घंटे राहुल गांधी द्वारा फिर की गई बैठक में सूत्रों के मुताबिक अनिल चौधरी का निकलना तय हो गया है। खास बात ये भी है की इस दूसरी बैठक में हर नेता के साथ अलग-अलग चर्चा की गई। इस बैठक की शुरुवात कल शाम 7 बजे की गई जिसमे राहुल गांधी की साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल थे..

वही सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं के साथ अलग अलग बैठक की गई उसमे पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, जयप्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ नेता मनीष चतरथ के कुछ नाम खासतौर पर शामिल रहे है।

अनिल चौधरी की जगह नए अध्यक्ष की चर्चा की गई

सूत्रों की माने तो ये कहा जा रहा है की अनिल चौधरी की जगह नए अध्यक्ष के नाम के ऊपर कांग्रेस नेताओं ने चर्चा की है। यह भी कहा जा रहा है की सभी ने अपनी राय से आलाकमान को अवगत करा दिया गया हैं। दो नाम तय किया गए है जिनमे पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और देवेंद्र यादव में से किसी एक को जिम्मेदारी दी जाएगी।

नेताओं ने अनिल चौधरी की कार्यप्रणाली पर जताई नारजागी

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से सभी नेताओं का अनिल चौधरी के कार्यप्राणाली पर सवाल और नाराजगी उठाई है। वही सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने आप से गठबंधन कर इस विषय पर चर्चा की है। वही, सभी ने इस पर एकमत से साफ-साफ इंकार कर दिया है।

 

Photo Courtsey: https://m.economictimes.com/

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities