नई दिल्ली: बुधवार को तीन घंटे राहुल गांधी द्वारा फिर की गई बैठक में सूत्रों के मुताबिक अनिल चौधरी का निकलना तय हो गया है। खास बात ये भी है की इस दूसरी बैठक में हर नेता के साथ अलग-अलग चर्चा की गई। इस बैठक की शुरुवात कल शाम 7 बजे की गई जिसमे राहुल गांधी की साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल थे..
वही सूत्रों के अनुसार जिन नेताओं के साथ अलग अलग बैठक की गई उसमे पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, जयप्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ नेता मनीष चतरथ के कुछ नाम खासतौर पर शामिल रहे है।
अनिल चौधरी की जगह नए अध्यक्ष की चर्चा की गई
सूत्रों की माने तो ये कहा जा रहा है की अनिल चौधरी की जगह नए अध्यक्ष के नाम के ऊपर कांग्रेस नेताओं ने चर्चा की है। यह भी कहा जा रहा है की सभी ने अपनी राय से आलाकमान को अवगत करा दिया गया हैं। दो नाम तय किया गए है जिनमे पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और देवेंद्र यादव में से किसी एक को जिम्मेदारी दी जाएगी।
नेताओं ने अनिल चौधरी की कार्यप्रणाली पर जताई नारजागी
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से सभी नेताओं का अनिल चौधरी के कार्यप्राणाली पर सवाल और नाराजगी उठाई है। वही सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने आप से गठबंधन कर इस विषय पर चर्चा की है। वही, सभी ने इस पर एकमत से साफ-साफ इंकार कर दिया है।
Photo Courtsey: https://m.economictimes.com/