दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के गांव उबारपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में पालतू कुत्ते की मौत हो गई तो मालिक ने थाने पहुंचकर आरोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।
अब तक आपने फरियादियों को थाने आकर पुलिस से शिकायत करने और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायतें बहुत देखी सुनी होंगी, मगर हापुड़ का कुत्ते की मौत के बाद मुकदमा दर्ज होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना हाफिजपुर के गांव उबारपुर निवासी अंकित ने पुलिस को बताया कि गांव के पास ही सहकारी डेयरी है। वहां एक गाड़ी दूध देने आती है उस गाड़ी ने मेरे कुत्ते को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भी आनन फानन में कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया और मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, आरोपी मिनी चालक चालक की तलाश की जा रही है।