Shahrukh khan: बॉलीवुड स्टार (Bollywood star) शाहरूख खान (Shahrukh khan) की ‘पठान’ (pathan) ने रेकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। शाहरूख खान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए इस बार सोशल मीडिया (social media) प्लेटफार्म का सहारा लिया है। ट्वीटर (Twitter) पर अपने फैन के साथ जुड़कर, उनका सवालों के मजेदार जवाब देते हुए नजर आए हैं। पठान के चाहने वाले उनकी फिल्म को एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच बार देखने जा रहे हैं। शाहरूख के एक फैन ने ट्वीटर पर बताया कि उसने ‘पठान’ फिल्म पांच बार देखी है, फिर फिल्म की कमाई से एक करोड़ की मांग करने लगा।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा था। इस सेशन के हर जवाब को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल एक यूजर ने कमेंट करते हुए शाहरुख खान से कहा कि पांच बार गया पठान देखने 700 करोड़ में से एक करोड़ तो दे ही दो सर…’ अपने इस फैन को जवाब देते हुए शाहरूख खान ने उन्हें शेयर मार्केट का हिसाब किताब समझा डाला है।
शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा ’भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता शेयर मार्केट में भी नहीं, फिल्म को और कई बार देखो फिर सोचेंगे… हा हा हा पठान.’ शाहरुख खान का ये मस्तीखोर अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
शाहरुख खान ने ऐसे कई चाहने वालों को रिप्लाई करते हुए उनका दिन बना डाला है। शाहरुख खान का यह मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है। वहीं बात करें पठान की तो दिन पर दिन पठान की कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पठान ने बीते दिनों कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होते हुए पठान ने सबसे पहले ये आंकड़ा पार किया है। मात्र 7 दिनों में पठान ने 300 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई थी। रिलीज के दूसरे हफ्ते शाहरुख खान की पठान यकीनन 400 करोड़ का आंकड़ा तो आसानी से पार कर ही लेगी।