shahrukh khan ask srk session: बॉलीवुड मेगास्टार शाहरूख खान (shahrukh khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर इनदिनों चर्चा में हैं। एसआरके (SRK) के फैंस को ‘पठान’ फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। शाहरूख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। शनिवार को को शाहरूख ने ट्विटर (twitter) पर आस्क एसआरके सेशन किया। जिसमें उन्होने अपने फैंस के सवालों का मजेदार जवाब दिए हैं।
आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा कि ’बुक माय शो क्रैश हो गया है। क्या आप मुझे दो टिकट दे सकते हैं ताकि मैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकूं। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा नहीं टिकट तो तुमको खुद ही खरीदनी पड़ेगी। क्रैश हो या नहीं इस बीच एक फैन ने शाहरुख से फिल्म पठान किस सीन को लेकर सवाल कर लिया, जिसका जवाब देकर शाहरुख ने महफिल लूट ली।
यूजर ने शाहरुख खान से पूछा पठान किसे किस करेगा? इसके जवाब में एक्टर ने लिखा कि पठान किस करने नहीं किक करने आया है। इसके अलावा एक यूजर से कहा कि वह 26 जनवरी को परेड देखने के बाद पठान फिल्म को देखेगा। इस पर रिप्लाई करते हुए शाहरख ने लिखा 26 जनवरी की परेड बहुत इम्पोर्टेंट होती है। यह हमें अपने गणतंत्र का सम्मान करने का मौका देती है। परेड के बाद तुम पठान का लुत्फ उठाना।
शाहरुख खान की फिल्म पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले वह वॉर और ’बैंग बैंग’ जैसी एक्शन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। ये मूवी रिपब्लिक डे से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख खान पिछली बार जीरो फिल्म में नजर आए थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी।