Auraiya: उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही औरैया का पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। जहां औरैया में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है तो वहीं सीआरपीएफ के साथ पुलिस टीम फ्लैग मार्च करते हुए आचार संहिता का पालन कराने के लिए बाध्य नजर आ रही है। लगातार रोजाना पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें संवेदनशील बूथों और इलाकों में निरीक्षण कर आचार संहिता का पालन कराने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सख्ती बरती नजर आ रही है। वहीं औरैया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि औरैया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर पुलिस सख्ती बरत रही है और सुनिश्चित कर रही है कि यहां पर आचार संहिता का पालन होते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके।
Related posts
- Comments
- Facebook comments